सनटेक एनर्जी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए ब्रांड ट्रूज़ोन सोलर को लॉन्च किया
सनटेक एनर्जी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए ब्रांड ट्रूज़ोन सोलर को लॉन्च किया
- सुपरस्टार महेश बाबू बने ट्रूज़ोन सोलर के ब्रांड एंबेसडर, जिनके साथ ब्रांड ने अपना नया टीवीसी भी लॉन्च किया है
भारत – 10 दिसंबर, 2024 – सनटेक एनर्जी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड स्वच्छ ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने में सबसे आगे है और भारत में सौर ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है, जिसने आज बड़े गर्व के साथ अपने नए ब्रांड, ट्रूज़ोन सोलर के लॉन्च की घोषणा की है। वास्तव में देखा जाए, तो ट्रूज़ोन सोलर को इस इंडस्ट्री में 15 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने सस्टेनेबिलिटी, कम लागत और अत्यधिक टेक्नोलॉजी पर विशेष ध्यान देकर भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के साथ-साथ धरती को हरा-भरा एवं अधिक स्थायी बनाने में योगदान देने का लक्ष्य रखा है। भारत के 5 सबसे बड़े सोलर ईपीसी कंपनियों में शामिल होना ही इसका विज़न है, तथा ब्रांड का उद्देश्य पूरी दुनिया में अपनी मौजूदगी को बढ़ावा देना और सौर ऊर्जा की ताकत का उपयोग करके स्थायी भविष्य की राह आसान बनाना है।
ट्रूज़ोन सोलर ने सौर ऊर्जा और इसका लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने की पहल शुरू की है, और इसी कोशिश के तहत इसने सुपरस्टार महेश बाबू को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ब्रांड के नए टेलीविज़न विज्ञापन (TVC) में महेश बाबू नज़र आने वाले हैं, तथा ब्रांड ने सौर ऊर्जा की ताकत के बारे में दर्शकों को जानकारी देने और प्रेरित करने के लिए एक फिल्मी सितारे के रूप में उनकी जबरदस्त छवि का लाभ उठाया है। इस कैंपेन का उद्देश्य यह दिखाना है कि, ट्रूज़ोन सोलर किस तरह पर्यावरण के अनुकूल और लोगों के लिए आर्थिक रूप से बेहद किफायती है, जो लाइफस्टाइल में बदलाव ला सकता है। ट्रूज़ोन सोलर ने इस साझेदारी के ज़रिये देश भर में सौर ऊर्जा को अपनाने की दिशा में बदलाव को प्रेरित करने का प्रयास किया है।
इस ब्रांड को ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब सस्टेनेबल भविष्य के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप भारत नवीकरणीय ऊर्जा पर विशेष ध्यान दे रहा है। इसे पीएम सूर्य घर योजना और मुफ़्त बिजली योजना जैसी सरकारी पहलों से और भी सहयोग मिला है, जिसके तहत आर्थिक सहायता एवं सब्सिडी प्रदान की जाती है। नवीकरणीय ऊर्जा में 200 गीगावाट से अधिक क्षमता और वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावाट के लक्ष्य के साथ, ट्रूजोन सोलर देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है, जो भारत के हरित एवं अधिक सस्टेनेबल भविष्य की दिशा में किया जा रहे प्रयासों के अनुरूप है।
ट्रूज़ोन सोलर के लॉन्च की रणनीतिक अहमियत के बारे में बात करते हुए, सनटेक एनर्जी सिस्टम्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, श्री चौधरी भवानी सुरेश ने कहा, "सौर ऊर्जा अब केवल भविष्य की बात नहीं रह गई है — बल्कि आज यह हर घर और हरेक व्यवसाय की ज़रूरत बनती जा रही है। ट्रूज़ोन सोलर एक ब्रांड से कहीं बढ़कर है; यह एक ऐसी मुहिम है जिसका लक्ष्य स्थायी ऊर्जा को सभी के लिए सुलभ बनाना है। भारत की ओर से नवीकरणीय ऊर्जा पर लगातार ध्यान दिए जाने के साथ-साथ तेलंगाना सरकार की सौर ऊर्जा केंद्र बनने की महत्वाकांक्षा को देखते हुए, हमें देश के हरित भविष्य के विज़न में योगदान करने पर गर्व है। हमें इस बात पर भी गर्व है कि, TSREDCO (तेलंगाना सरकार) और MNRE (भारत सरकार) ने हमें नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नंबर 1 सोलर कंपनी के रूप में सम्मानित किया है। महेश बाबू के साथ हमारा सहयोग हमारे मिशन को मज़बूत करता है, साथ ही सौर ऊर्जा को अपनाने की ज़रूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। उनके सहयोग से हमें देश भर में सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने में मदद मिलेगी, जो सौर ऊर्जा को सभी के लिए सुलभ बनाने के हमारे विज़न के अनुरूप होगा।"
सुपरस्टार महेश बाबू ने इस साझेदारी के बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "ट्रूज़ोन सोलर का हिस्सा बनना वाकई मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। यह एक ऐसा ब्रांड है, जो अव्वल दर्जे की गुणवत्ता वाले सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने के साथ-साथ समाज और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के अपने संकल्प पर कायम है। मैं मानता हूँ कि सस्टेनेबल एनर्जी आने वाली पीढ़ियों की भलाई के लिए बेहद जरूरी है। ट्रूज़ोन सोलर का चेहरा बनना सही मायने में किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने से कहीं बढ़कर है— यह सभी के लिए स्वच्छ, उज्जवल भविष्य की दिशा में सार्थक कदम उठाने के लिए किया गया प्रयास है।"
ब्रांड के लॉन्च के मौके पर, IRCS तेलंगाना के अध्यक्ष, श्री अजय मिश्रा, आईएएस (सेवानिवृत्त) ने नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के प्रति भारत के लगातार मजबूत हो रहे इरादे के बारे में बात करते हुए कहा, "सतत विकास और पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा पर भारत का जोर देना काफी मायने रखता है। स्वच्छ ऊर्जा देश के नागरिकों के लिए भविष्य को हरा-भरा एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है। सौर ऊर्जा के लिए ट्रूज़ोन सोलर ने जो इन्नोवेटिव तरीका अपनाया है, वह भारत के नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाने और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। ट्रूज़ोन सोलर ने किफायती मूल्य, गुणवत्ता और आसानी से उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया है, जिसकी वजह से यह पूरे देश में सौर ऊर्जा को अपनाने में तेजी लाने के लिए सबसे बेहतर स्थिति में है, जो स्वच्छ, हरित भारत के हमारे मिशन में योगदान देगा।”
ट्रूज़ोन सोलर ने विकास की अपनी रणनीति के तहत, मार्च 2025 तक मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में पूर्ति केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है और देश भर में अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहा है। इसके अलावा, कंपनी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है, ताकि देश भर में अपने ग्राहकों की बढ़ती संख्या को सहायता प्रदान की जा सके।
ट्रूज़ोन सोलर ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक अत्याधुनिक मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च कर रहा है, जो यूजर्स को हर समय अपने सोलर सिस्टम के प्रदर्शन और बचत पर नज़र रखने की सुविधा देता है। सनटेक रेफर एंड अर्न ऐप की सफलता के आधार पर, कंपनी ने इस तरह के टूल्स के साथ इनोवेशन करने का सिलसिला जारी रखा है, जो नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाना सहज, लाभकारी और सुलभ बनाते हैं।
योगदानकर्ताओं की सूची:
• प्रोडक्शन हाउस: पिक्चर परफेक्ट
• निर्देशक: श्री अनिल रविपुडी
• वीडियो का लिंक: https://youtu.be/-Qj2qjVkCxc
Comments
Post a Comment